Sonbhadra news : पुनर्वास कॉलोनी अमवार व बघाडू में श्री रामलीला का भव्य मंचन आज से प्रारंभ...
पुनर्वास कालोनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बालमिकी प्रजापति ने बताया कि कई वर्षों से डूब गाँव सुन्दरी मे स्थानीय कलाकारों के द्वारा श्रीरामलीला का मंचन किया जाता रहा है,

sonbhadra
7:32 PM, September 19, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार। चौकी क्षेत्र के पुनर्वास सिचाई कालोनी अमवार व बघाडू मे आज से श्री रामलीला का भव्य मंचन किया जायेगा । पुनर्वास कालोनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बालमिकी प्रजापति ने बताया कि कई वर्षों से डूब गाँव सुन्दरी मे स्थानीय कलाकारों के द्वारा श्रीरामलीला का मंचन किया जाता रहा है, जबकि अब सुन्दरी सहित कई गाँव कनहर बांध के पानी मे डूब गये, जिससे हम सभी को पुनर्वास कालोनी मे विस्थापितों कर दिया गया| अब हम लोग अपने कई वर्षों से श्रीरामलीला के मंचन के परम्परा को पुनर्वास कालोनी मे भव्यता से कर रहे है।
बघाडू श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष दीवान सिंह ने बताया कि श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ आज से किया जा रहा सभी आवश्यक तैयारी कर लिया गया है| बघाडू मे कई वर्ष से श्रीरामलीला का मंचन होता आ रहा।