Sonbhadra News : लकड़बग्घा के हमले से महिला घायल
मंगलवार की रात्रि में डोडहर गांव के टोला बेलहवा में सुनीता देवी पत्नी विजय कुमार बैगा उम्र 34 वर्ष को लकड़बघ्घा ने हमला कर घायल कर दिया ।

लकड़बग्घा के हमले से घायल महिला
sonbhadra
9:30 PM, April 16, 2025
जनपद न्यूज ब्यूरो
बीजपुर (सोनभद्र) । जरहा वन रेंज क्षेत्र में दुबारा लकड़बग्घे के आने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया । मंगलवार की रात्रि में डोडहर गांव के टोला बेलहवा में सुनीता देवी पत्नी विजय कुमार बैगा उम्र 34 वर्ष को लकड़बघ्घा ने हमला कर घायल कर दिया । चीख पुकार पर जुटे परिजनों ने लाठी डंडा मार कर भगाया तब लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार महिला ने दो सुकर के बच्चों को पाल रखा है देर रात्रि में पहुचा लकड़बघ्घा पहले सुकर के बच्चों पर हमला किया आवाज सुन महिला घर से बाहर निकली थी कि खूंखार लकड़बग्घे ने महिला सुनीता पर हमला कर दिया चीख पुकार पर जुटे परिजनों ने किसी तरह लाठी डंडा पीट कर महिला को उसके चंगुल से छुड़ाया। परिजनों ने तत्काल घायल महिला को लेकर अस्पताल भागे जहां उसका उपचार जारी है। बताया गया कि लकड़बघ्घा के हमले से सुकर के बच्चे भी घायल पड़े हैं। रेंजर रमेश कुमार मौर्या ने कहा मामले की जानकारी हुयी है मौके पर जा रहे है वन क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गयी है वही ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से। लकड़बग्घा क्षेत्र में ही घूम रहा है वन विभाग निष्क्रिय है वन विभाग के अधिकारी अफवाह बता कर अपना पल्ला झाड़ देता है न तो रात में गश्त की जाती है न ही किसी तरह से सुरक्षा के कदम उठाए गए है।