Sonbhadra News : भाई को चाकू दिखा महिला से गैंगरेप, जाँच में जुटी पुलिस
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में सोन इको प्वाइंट के समीप बुधवार की देर शाम चचेरे भाई को चाकू दिखाकर महिला से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। महिला अपने चचेरे भाई के साथ सलखन......

sonbhadra
10:01 AM, October 9, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में सोन इको प्वाइंट के समीप बुधवार की देर शाम चचेरे भाई को चाकू दिखाकर महिला से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। महिला अपने चचेरे भाई के साथ सलखन से दवा लेकर अपने घर लौट रही थी। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के परिजनों का आरोप है कि बुधवार की शाम अपने वह चचेरे भाई के साथ बाइक से चोपन थाना क्षेत्र के सलखन दवा लेने के लिए गई थी। देर शाम लगभग साढे छह बजे वह दवा लेकर वापस अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह मारकुंडी घाटी में सोन इको प्वाइंट के पास पहुंची तो उसे लघु शंका महसूस हुई, उसने अपने भाई से बाथरूम करने के लिए कहा तो भाई ने इको प्वाइंट से कुछ आगे जाकर गाड़ी रोक दिया। वहीं महिला बाथरूम करने के लिए सड़क के किनारे झाड़ी की तरफ गई। इसी दौरान चार पांच की संख्या में युवक मास्क लगाकर पहाड़ी की तरफ से आए और महिला को पकड़ लिया। इसके बाद उसके चचेरे भाई को चाकू दिखाकर महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद वह महिला व उसके भाई का पैसा और मोबाइल भी छीन कर वहां से फरार हो गए।
घटना की जानकारी चचेरे भाई ने परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला से घटना की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश में जुट गई। कोतवाली पहुँची महिला के भाई ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते सांसद छोटेलाल खरवार भी कोतवाली पहुंच गए।
क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, पीड़िता के भाई की तहरीर पर FIR दर्ज कर जाँच पड़ताल की जा रही है।



