Sonbhadra News : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में एक सप्ताह के शॉर्ट टर्म कोर्स का शुभारंभ
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में आज एक सप्ताह के शॉर्ट टर्म कोर्स रिसेंट पैराडिम्स इन मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रथम दिवस का आयोजन किया गया।

sonbhadra
8:39 PM, December 8, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में आज एक सप्ताह के शॉर्ट टर्म कोर्स रिसेंट पैराडिम्स इन मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रथम दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो.मयंक पांडे, एमएनएनआईटी प्रयागराज ने की। उन्होंने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के माध्यम से आसपास की समस्याओं के निवारण हेतु प्रेरित किया।कायर्क्रम के दौरान संस्थान के निदेशक एवं एसटीसी के संरक्षक प्रो.गीतम सिंह तोमर ने डेटा सेंटर से निकलने वाली हानिकारक गैसों जैसे ग्रीन हाउस गैस तथा सीओटू के उत्सर्जन से होने वाली समस्याओं का एआईएमएल के माध्यम से निवारण हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष सीएसईडी डॉ.आमोद कुमार तिवारी द्वारा स्वागत संबोधन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.आशीष रंजन मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी के आचार्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएँगे।तथा उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में ए. आई., एम.एल. के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में डॉ.अनुराग सेवक ने अतिथि महोदय, संस्थान के निदेशक महोदय तथा आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन समिति में डॉ.मैनेजर यादव मति कल्पना सिंह, नवनीत उपाध्याय शामिल रहे। जिन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस दौरान संस्थान के डीन एकेडमीक डॉ.हिमांशु कटियार, कुलसचिव डॉ.राजकुमार पटेल व अन्य उपस्थित रहे।



