Sonbhadra News : पानी भरते वक्त कुएं में गिरी महिला, मौत
बकरियों को चराते समय कुएं पर पहुँची महिला पानी भरते वक्त कुएं में गिर गई जिससे

सोनभद्र
7:48 AM, September 9, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली गांव के महुअरिया टोला में सोमवार को कुएं में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अपराह्न तीन बजे महुली निवासी ऊषा देवी पत्नी बुद्धि नारायण शर्मा 38 वर्ष घर से कुछ ही दूर खेत में अपनी बकरियों को चरा रही थी। इसी दौरान उन्हें पानी पिलाने के लिए वह बगल के कुएं में पानी भरने गयी जहां अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे कुएं में समा गई।
मौके पर पहुंचे विंढमगंज थाना प्रभारी शेषनाथ पाल ने लोगों के सहयोग से करीब एक घंटे बाद शव को बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
मृतका के मासूम दो बेटे वो दो बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है।