Sonbhadra News : यूरिया खाद की पहुँची खेप,किसान उचित मूल्य पर सुलभता से ले सकेंगे खाद
उचित दर पर होगी खाद का वितरण,खादों की उपलब्धता से किसानों में खुशी

sonbhadra
6:46 PM, September 9, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र में मुडिसेमर रोड में स्थित मां काली मंदिर के ठीक सामने रतनलाल इंटरप्राइजेज के दुकान पर मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे 18 चक्का ट्रेलर पर लदी लगभग 900 बोरी यूरिया खाद पहुंची।
जानकारी के अनुसार शासनादेश व जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार इन खादों का वितरण किसानों को उचित दर पर किया जाएगा।निर्धारित दर ₹266.50 प्रति बोरी है। इसको लेकर किसानों को आश्वस्त किया गया है कि किसी भी प्रकार की कालाबाज़ारी या मनमानी कीमत नहीं वसूली जाएगी।
किसानों ने कहा कि अधिक मूल्य पर खाद बेचने की स्थिति पर वितरण कार्य विंढमगंज थाना प्रभारी शेषनाथ पाल के नेतृत्व में कराया जाएगा।
मौके पर उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा और किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराई जाएगी।ग्रामीण किसानों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर उचित मूल्य पर यूरिया खाद प्राप्त करें।