Sonbhadra News : सर्पदंश से इलाज के दौरान महिला की मौत
बीती रात सर्पदंश से एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुचना के बाद लोढ़ी चौकी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम.

sonbhadra
11:26 AM, August 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । बीती रात सर्पदंश से एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुचना के बाद लोढ़ी चौकी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चेरी हॉउस भेजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, करमा थाना क्षेत्र के बगूराही निवासी कमली देवी (55वर्ष) पत्नी सियाराम को मंगलवार की रात रोते समय सांप ने डस लिया। महिला के शोर मचाने पर पति सियाराम पहुंचे और महिला को लेकर जिला अस्पताल ले आया गया। जहाँ आज भोर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि "सर्पदंश से महिला की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चेरी रखवा दिया गया है।"