Sonbhadra News : सर्पदंश से महिला की मौत, कोहराम
कोन थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत निगाई के टोला बोखराखाडी निवासी रजवंती 50 वर्ष पत्नी मनिजर को खेत में जहरीली जन्तु ने काट लिया ।जिससे उसकी मौत हो गई ।

मृतिका के घर के बाहर जुटी भीड़
sonbhadra
4:57 PM, March 6, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत निगाई के टोला बोखराखाडी निवासी रजवंती 50 वर्ष पत्नी मनिजर को खेत में जहरीली जन्तु ने काट लिया ।जिससे उसकी मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को रजवंती किसी काम से खेत की तरफ गई थी कि खेत में जहरीली जन्तु (सर्पदंश) काटने से अचेत हो गई । परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गए, जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया । जहां इलाज के बाद घर आते ही बुधवार की सांय मौत हो गई । मृतक के पति मनिजर ने थाने में सर्पदंश से मौत होने की सूचना दिया है। सूचना मिलते ही कोन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया ।