Sonbhadra News : कुएं में गिरकर महिला की मौत
सुन्दरी गाँव में शनिवार दोपहर कुएं में पानी भरने गयी एक महिला का पैर फिसल जाने से कुएं गिर कर मौत हो गयी ।
.jpeg)
sonbhadra
7:44 PM, April 12, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार (सोनभद्र) । स्थानीय चौकी क्षेत्र के सुन्दरी गाँव में शनिवार दोपहर कुएं में पानी भरने गयी एक महिला का पैर फिसल जाने से कुएं गिर कर मौत हो गयी ।
जानकारी के मुताबिक से करिवालेवा (सुन्दरी) निवासिनी पानकुवर पत्नी ईश्वर प्रसाद उम्र 46 वर्ष दोपहर पानी भरने के लिए कुएं में गयी थी । जहां पानी भरते समय उसका पैर फिसल गया । जिससे पानकुँवर कुएं में गिर गयी और पानी में डूब कर उसकी मौत हो गयी । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अमवार चौकी इंचार्ज मखन राम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजवा दिया ।