Sonbhadra News: महिला के साथ मारपीट, 4 के खिलाफ केस दर्ज
घोरावल क्षेत्र के बर्दिया गांव मे एक महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश मे आया है। मिली सूचना पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर चार लोगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

sonbhadra
3:17 PM, October 6, 2024
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट की है। सूचना पर इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि बर्दिया गांव की रहने वाली राजकुमारी ने तहरीर देकर बताया कि उसी गांव के रहने वाले शिवकुमार, कालीचरन, कालीचरण की पत्नी व बेटी ने जमीन संबंधित मामले को लेकर उसके साथ विवाद किया। उसे गाली गलौज अपशब्दों का प्रयोग किया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ इन लोगो ने मारपीट की। पुलिस ने घायल राजकुमारी (35) का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सीएचसी मे कराया और मामले से जुड़े आरोपियो शिवकुमार, कालीचरण व उनकी पत्नी तथा बेटी के विरुद्ध शनिवार की शाम एनसीआर दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।