Sonbhadra News : गैंगेस्टर के घर चस्पा किया गया कोर्ट का नोटिस
सुकृत चौकी क्षेत्र के तकिया गाँव निवासी गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त के मकान के दरवाजे पर कोर्ट में हाजिर होने की नोटिस चस्पा की गई ।

sonbhadra
4:45 PM, January 4, 2026
जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर ( सोनभद्र)। सुकृत चौकी क्षेत्र के तकिया गाँव निवासी गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त के मकान के दरवाजे पर कोर्ट में हाजिर होने की नोटिस चस्पा की गई । गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध राजा उर्फ शहरुख पुत्र इकरार लंबे समय से फरार चल रहा है,विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट द्वारा जारी समन तामील नहीं हो पाने के कारण कोर्ट द्वारा जारी नोटिस को प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन कुमुद शेखर द्वारा सदल बल तकिया गांव पहुँच कर नोटिस चस्पा की गई।



