Sonbhadra News : असंगठित लोगों को संगठित कर कांग्रेस को करेंगे मजबूत - तमेश्वर
आज उरमौरा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर नवनियुक्त असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिला चैयरमैन तमेश्वर तिवारी का कार्यकर्ताओं/पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया। वहीं इसके पश्चात......

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के नवनियुक्त जिला चैयरमैन तमेश्वर तिवारी का स्वागत करते कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण.....
sonbhadra
5:57 PM, December 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज उरमौरा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर नवनियुक्त असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिला चैयरमैन तमेश्वर तिवारी का कार्यकर्ताओं/पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया। वहीं इसके पश्चात नवनियुक्त जिला चेयरमैन मीडिया से मुख़ातिब हुए।
मीडिया से सवालों का जवाब देते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष तमेश्वर तिवारी ने कहा कि "कारखाने, फैक्ट्री, इमारत ,खदानों में काम करने वाले मजदूर जो असंगठित हैं उन्हें संगठित कर उन पर हुए अत्याचारों की हम लड़ाई लड़ेंगे, साथ ही मजदूरों का रजिस्ट्रेशन/बीमा की भी बात समस्त स्थान पर जहां यह कार्य कर रहे हैं उनको जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा। मनरेगा में काम कर रहे हैं मजदूरों के अधिकारों के लड़ाई लड़ने का काम असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस करेगा। जनपद सोनभद्र के अंदर ऐसे समस्त लोग जो दर-2 के ठोकर खाने को विवश है उन सबको साथ लेकर संगठन को मजबूत करते हुए कांग्रेस की विचारधारा उसकी सोच जो देश किया आजादी से लेकर उनके हक अधिकारों की लड़ाई को लड़ने का काम आज तक पार्टी कर रही है उसको आमजन तक पहुचाने का काम शुरू करेंगे।"
जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि "संगठन को उनके आने से मजबूती मिलेगी साथ ही हर वर्ग का जुड़ाव जो कांग्रेस साथ पहले से है और मजबूत होगा।"
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि "कांग्रेस हमेशा सबको जोड़कर साथ लेकर चलने का काम करती है अभी हुए रामलीला मैदान दिल्ली के कार्यक्रम में भी हमारे शिर्ष नेतृत्व के नेताओं ने भी यही बात कही। कांग्रेस की योजनाओं से लेकर आम जन की लड़ाई लड़ने का काम देश के अंदर का कोई कर रहा है तो केवल कांग्रेस पार्टी है।"
इस दौरान जिला सचिव/कार्यालय कंट्रोल प्रभारी आशीष सिंह, कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता, सूचना के अधिकार के जिला चैयरमैन श्रीकांत मिश्रा, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला चैयरमैन राहुल जैन, बृहस्पति भारती, रोहित कुमार, राजू उपस्थित रहे।



