Sonbhadra News : घर लौटते समय अज्ञात युवकों ने व्यापारी पर किया धारदार हथियार से वार
रात में दुकान बंद कर घर लौटते समय बाइक सवार व्यापारी पर कुछ युवकों द्वारा धारदार हथियार से हमला जख़्मी कर दिया गया। घायल व्यापारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं व्यापारी ने पुलिस पर सादे ...

घायल व्यापारी...
sonbhadra
6:53 PM, November 18, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रात में दुकान बंद कर घर लौटते समय बाइक सवार व्यापारी पर कुछ युवकों द्वारा धारदार हथियार से हमला जख़्मी कर दिया गया। घायल व्यापारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं व्यापारी ने पुलिस पर सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर ले लेने के बाद मनमाफिक तहरीर तैयार कर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने का आरोप लगाया है।
घुरमा निवासी फिदा हुसैन पुत्र माकूल खान ने बताया कि "वह मारकुण्डी में किराना की दुकान चलाता है और बीते रविवार की रात वह प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। अभी मारकुण्डी स्थित रेलवे अंडर पास पार किया ही था कि तीन-चार अज्ञात की संख्या में युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी नाक की हड्डी टूट गई व आंख के ऊपर गंभीर चोट लग गया। जिससे बाद अन्य राहगीर दो बाइक सवार के आने पर सभी हमलावर वहाँ से फरार हो गए और वह लहूलुहान हालत में किसी तरह अपने घर पहुँचा। घर पहुँचने पर वह परिजनों के साथ चोपन थाने पहुँचा, जहाँ पुलिसकार्मियों ने सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर वापस घर भेज दिया। वहीं सुबह ज़ब FIR की कॉपी मिली तो आरोपियों के विरुद्ध मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कोरमपूर्ति कर लिया गया था। वर्तमान में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।"



