Sonbhadra News : पुरुष नसबंदी कैम्प का आयोजन
जिला स्वास्थ्य विभाग सोनभद्र एवं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान मे दी आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क म्योरपुर मे पुरुष नसबन्दी शिविर का आयोजन किया गया।

sonbhadra
8:14 PM, November 18, 2025
रेणुकूट (सोनभद्र) । हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट, जिला स्वास्थ्य विभाग सोनभद्र एवं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान मे दी आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क म्योरपुर मे पुरुष नसबन्दी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 14 पुरुषों का बिना चीरा, बिना टांका विधि (एन.एस.व्ही.) द्वारा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के यूरोलॉजी के प्रख्यात शल्य चिकित्सक एंव सेण्टर ऑफ एक्सिलेन्स डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलॉजी के डा. एन. एस. दसीला (एन.एस. व्ही स्टेट ट्रेनर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड) एवं सहायक मनीषा एवं ग्रामीण चिकित्सालय के अधीक्षक डा. डी.पी. सक्सेना ने अपनी टीम के साथ सफल नसबंदी ऑपरेशन किया।
डॉ. दसीला ने बताया कि उ.प्र. के सोनभद्र जिला में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने में एक विशेष स्थान रखता है। पुरूषों में नसबंदी के लिए और अधिक जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि पुरूष अधिक से अधिक संख्या में परिवार नियोजन के संकल्प में अपना सहयोग दे सकें। उक्त शिविर में सहायक सी.एम.ओ. डा. जी.एस. यादव ने सरकार के द्वारा लाभार्थिओं को मिलने वाले सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के चिकित्सा प्रमुख डॉ. डी.पी. सक्सेना ने बताया कि पुरूषों का बंध्याकरण बिना चीरा, बिना टांका से किया जाना एक अत्यंत सरल एवं प्रभावी विधि हैं और भविष्य में अधिक से अधिक पुरूषों को आपरेशन कराने के लिए आगे आना चाहिए, जिससे यह राष्ट्रीय मिशन सफल हो सके। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थियों को प्रोत्साहन के रुप में एक कम्बल एवं फल का वितरण किया गया।
उपस्थित सभी लाभार्थियों को हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अनिल झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



