Sonbhadra news : मारकुंडी घाटी उतरते समय लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई
परचून लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई जिसमें चालक सुमित 38 वर्ष निवासी इटावा को हल्की चोटो के साथ सुरक्षित बच गया।

sonbhadra
12:39 PM, December 16, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी मंगलवार दोपहर 12 बजे के लगभग परचून लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई जिसमें चालक सुमित 38 वर्ष निवासी इटावा को हल्की चोटो के साथ सुरक्षित बच गया।
मिले जानकारी अनुसार ट्रक चालक परचून का समान ट्रक पर लोड कर लुधियाना से उड़ीसा जा रहा था। इसी दौरान मारकुंडी घाटी उतरते समय घाटी के तीसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पह़ाडी से जा टकराई जिसमें सवार चालक को पुलिस द्वारा सुरक्षित निकाल कर जिला अस्पताल भेज दिया गया।



