Sonbhadra News : 2.29 करोड़ के बकायेदार 91 अल्पसंख्यक, नोटिस जारी
रोजगार करने के नाम पर ऋण लेकर उसकी अदायगी में लापरवाही बरत रहे 91 बकायेदारों को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने नोटिस जारी किया है। इन पर दो करोड़ 29 लाख रुपये बकाया है। विभाग की ओर से सख्ती करते हुए.....

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एस0शर्मा....
sonbhadra
8:03 PM, December 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रोजगार करने के नाम पर ऋण लेकर उसकी अदायगी में लापरवाही बरत रहे 91 बकायेदारों को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने नोटिस जारी किया है। इन पर दो करोड़ 29 लाख रुपये बकाया है। विभाग की ओर से सख्ती करते हुए चेतावनी जारी की है कि अतिशीघ्र बकाये की अदायगी न करने वाले बकायेदारों को आरसी जारी भू-राजस्व की तर्ज पर वसूली सुनिश्चित कराई जाएगी।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश वित्तीय व विकास निगम की ओर से टर्मलोन-मार्जिन मनी योजनांतर्गत ऋण देने की योजना संचालित की गई थी। इसके तहत डेढ़ से दो दशक पहले से 1995 से 2005 के बीच विभिन्न रोजगार से लिए ऋण लिए लोगों की ओर से ऋण की अदायगी नहीं की जा रही है, जबकि ऋण धनराशि बढ़कर दो करोड़ 29 लाख रुपये पहुंच चुकी है। विभाग की ओर से बार-बार अदायगी को लेकर निर्देश जारी करने के बाद भी बकाएदारों की ओर से गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसे देखते हुए विभाग की ओर से अब सख्ती की तैयारी की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शुभ्रांशु शेखर शर्मा ने बताया कि "अब तक 91 ऋणधारकों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नोटिस प्राप्त होने के एक सप्ताह के अंदर ऋण अदा न करने पर उनके खिलाफ आरसी जारी कर भू-राजस्व की तरह तहसील के माध्यम से वसूली की जाएगी।"
ये हैं बकायेदार -
बकायदारों में रॉबर्ट्सगंज के मोहम्मद अरशद पुत्र एजाज अहमद वार्ड नं0 9, शमसुद्दीन पुत्र अब्दुल अजीज, रुस्तम अंसारी पुत्र अख्तर अली रायपुर रॉबर्ट्सगंज, लियाकत अली पुत्र मोहम्मद शकूर रायपुर रॉबर्ट्सगंज, इकबाल अहमद पुत्र गुलाम रसूल बरहम बाबा की गली रॉबर्ट्सगंज, कमरूज्जमा पुत्र मोहम्मद हनीफ जलान भवन मुंसिफ रोड रॉबर्ट्सगंज, अब्दुल पुत्र मुन्नन खान इमरती नियर मिशन हॉस्पिटल रॉबर्ट्सगंज, अब्दुल हई पुत्र नजीर अली पूरब मोहाल रॉबर्ट्सगंज, मोहम्मद मोइन पुत्र मोहम्मद सुलेमान बरवन कैथी रॉबर्ट्सगंज, नगीना बेगम पुत्री वली मोहम्मद दीपनगर रॉबर्ट्सगंज, जुबेर अहमद पुत्र जमीर अहमद पूरब मोहाल न्यू मस्जिद रॉबर्ट्सगंज, मंजूर हसन पुत्र इकबाल हसन कुरैशी टैक्सी स्टैंड रॉबर्ट्सगंज, सारिका मसीह पुत्री जे0 मसीह हमीद नगर रॉबर्ट्सगंज, मोहम्मद रसूल खान पुत्र अहमद खान बकवा टोला दुद्धी, नजीर आलम खान पुत्र अमीनुद्दीन खान वार्ड नं0 5 दुद्धी, मकबूल अहमद खान पुत्र हुजूर बख्श खान देवाटन कोन, मोहम्मद यूसुफ पुत्र स्व0 यार मोहम्मद बिल्ली मारकुंडी, मंसूर अली पुत्र खुर्शीद अली पिपरी रेणुकूट, रहमत अली पुत्र करामत अली औड़ी चक अनपरा, रमजान अली पुत्र बबलू रॉबर्ट्सगंज ,शहजादी बेगम पुत्री मिर्जा आदिल बाग डाला, शाहीन फातिमा पुत्री मोहम्मद सदरूद्दीन देवाटनन चोपन, चिश्तिया सुल्ताना पुत्री हिकमतुल्लाह खान मेन रोड रॉबर्ट्सगंज, तहबर अली पुत्र गगन रेरिया चोपन, इरफान अहमद पुत्र मुख्तार आलम पूरब मोहाल रॉबर्ट्सगंज, जमाल अहमद पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी ओबरा कॉलोनी, निजाम अली पुत्र गगन अली चोपन, मुख्तार अहमद पुत्र ननकू चोपन, शरीफ पुत्र इश्हाक रामगढ़ रॉबर्ट्सगंज, वकील अहमद खान पुत्र अब्दुल अहमद खान प्रीत नगर चोपन, मिर्जा जावेद जाहिर पुत्र बी0 जाहिर बेग कूड़ेमार ओबरा, अफजाल अहमद पुत्र फिरोज अहमद चोपन, शाकिर अली पुत्र नसरुल्लाह चोपन, मोहम्मद शरीफ पुत्र ननहकू डाला बाजार, उपकार कौर पुत्री मंजीत सिंह राम मंदिर कॉलोनी ओबरा, जमालुद्दीन पुत्र अली मोहम्मद एन0एफ0ए0 सोनभद्र, एकराम पुत्र सलीम रामगढ़ रॉबर्ट्सगंज, मुस्तरी बेगम पुत्री मोहम्मद रफीक खान स्टेशन कॉलोनी चोपन, जमील अहमद पुत्र इसरार हुसैन रामलिला मैदान रॉबर्ट्सगंज, मुख्तार आलम पुत्र सज्जाद अली वार्ड नं0 11 रॉबर्ट्सगंज, बदरे आलम पुत्र अब्दुल रहीम पूरब मोहाल रॉबर्ट्सगंज, निसार अहमद पुत्र मोहम्मद सैफी कुशल नई बाजार रॉबर्ट्सगंज, इकबाल अहमद पुत्र मोहम्मद शमी सोशल नई बाजार रॉबर्ट्सगंज ,अनवर अली पुत्र जोखन नई बाजार रॉबर्ट्सगंज, पैगंबरी बेगम पुत्री नसीम अहमद खैरही रॉबर्ट्सगंज, इरफान खान पुत्र अशफाक खान हमीद नगर नियर मस्जिद रॉबर्ट्सगंज, कलामुद्दीन पुत्र मोहम्मद इस्लाम खैरकर घुड़पा पट्टी दुद्धी, शमीम अहमद पुत्र अबू मोहम्मद बैरखंड तहसील दुद्धी, अमजद हुसैन पुत्र अब्दुल हमीद दीपनगर रॉबर्ट्सगंज, रियाज अहमद पुत्र मोहम्मद फारूक नई बस्ती रॉबर्ट्सगंज, खुर्शीद आलम पुत्र बदरे आलम पुरब मोहाल रॉबर्ट्सगंज, सिराजुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन हमीद नगर रॉबर्ट्सगंज, अफजाल अहमद पुत्र अलीमुद्दीन वार्ड नं0 27 रॉबर्ट्सगंज, अयाजउद्दीन पुत्र कमरुद्दीन हमीद नगर रॉबर्ट्सगंज, फाजिल शाह पुत्र मुर्तजा शाह बहुआरा रॉबर्ट्सगंज, खलील अहमद पुत्र मोहम्मद अली मधुरमा रॉबर्ट्सगंज, वसीम उल्ला खान पुत्र नसीम उल्ला खान दीपनगर वार्ड नंबर 21 रावटसगंज, अहसान अहमद पुत्र मुर्तजा अली ग्राम पोस्ट देवरी पोस्ट नई बाजार रॉबर्ट्सगंज, वहीदुरर रहमान पुत्र गुलाम मोहम्मद बढौदा रॉबर्ट्सगंज, फूल मोहम्मद पुत्र बाबू हसन बभनौली, मोहम्मद नईम पुत्र इफ्तिखार अहमद पूरब मोहाल रॉबर्ट्सगंज, इजहार अली पुत्र सरफुद्दीन रामगढ़ रावटसगंज,मोहम्मद एजाज अंसारी पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हनीफ नई बस्ती वार्ड नंबर 24 राबर्ट्सगंज,एजाज अहमद वारसी पुत्र मोहम्मद सैफी वार्ड नंबर 12 हमीद नगर रॉबर्ट्सगंज, अशफाक खान पुत्र रज्जाक खान सलखन,समीर अली पुत्र मंजूर अली सोनभद्र, मोहम्मद जलील पुत्र अब्दुल मजीद बरहम बाबा की गली, मोहम्मद रजाक पुत्र भिल्ला बछौदा नई बाजार रॉबर्ट्सगंज, नियाज पुत्र कमरुद्दीन वार्ड 12 हमीदनगर रॉबर्ट्सगंज,मोहम्मद हयात आजम पुत्र सफीर अहमद बछौदा राबर्ट्सगंज, अब्दुल मजीद पुत्र समीउल्लाह पता नंबर वार्ड 12 हमीदनगर रावटसगंज,निजामुद्दीन सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी बछौदा राबर्ट्सगंज, चांद बाबू पुत्र मुस्तफा खान वार्ड नंबर 8 हर्ष नगर रॉबर्ट्सगंज,अशरफ अली पुत्र अख्तर अली वार्ड नंबर 15 दीपनगर रॉबर्ट्सगंज ऋण प्राप्त किए थे, जिनके विरुद्ध आरसी की कारवाई प्रक्रियाधीन है।



