Sonbhadra News : जहाँ देश का चौथा स्तम्भ ही सुरक्षित नहीं, वहाँ आम आदमी की सुरक्षा की बात करना बेमानी - प्रमोद यादव
आज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में सीतापुर के दिंवांगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन.....

दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा करते सपाई...
sonbhadra
12:12 AM, March 11, 2025
आनन्द कुमार चौबे/राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । आज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में सीतापुर के दिंवांगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। दिवंगत पत्रकार क़ो श्रद्धांजलि देने के बाद सपा के जिला सचिव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला और उनकी क़ानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया।
इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि "जिस प्रकार से सीतापुर में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों द्वारा पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या की गयी, वह प्रदेश में गुंडाराज की गवाही खुद दे रहा है। ऐसे प्रदेश में जहाँ चौथा स्तम्भ ही सुरक्षित नहीं है वहाँ आम नागरिकों की सुरक्षा के दावे करना बेमानी है। प्रदेश में चारों तरफ गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ऐसे में यदि कोई पत्रकार भ्रष्टाचार का खुलासा करता है तो उसे या तो सरकार जेल भेज देती है या फिर वह बदमाशों की गोली का शिकार हो जाते हैं।"
जिला सचिव प्रमोद यादव ने सरकार से तत्काल अपराधियों क़ो गिरफ्तार करने की मांग ke साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने और घर के किसी सदस्य क़ो सरकारी नौकरी देने की मांग की।
इस मौके पर पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी, शौर्य त्रिपाठी, सुरेश अग्रहरी, बृहस्पति भारती, लालू भारती, मुन्ना कुशवाहा, जुनैद अंसारी सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।