Sonbhadra News : जब मंत्री जी डॉक्टर की हालत देख सीएमओ को किया फोन, कहा- इसे मेरे विधानसभा से हटाओ
व्यापार मंडल की बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करते हुए व्यापारियों ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर चल रही है ।लेकिन इसी बीच मंत्री संजीव गोंड़ ने एक बयान देकर इस पर मुहर लगा दी

राज्यमंत्री संजीव गोंड़
sonbhadra
10:12 PM, April 18, 2025
शान्तनु कुमार
■ मंत्री ने कहा- हमेशा नशे में रहता है डॉक्टर
■ संयुक्त चिकित्सालय में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे मंत्री
■ मंत्री के निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
सोनभद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो चला है । अभी हाल ही में व्यापार मंडल की बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करते हुए व्यापारियों ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर चल रही है । लेकिन इसी बीच यूपी सरकार में मंत्री संजीव गोंड़ ने एक ऐसा बयान दिया जिसने पूरे स्वास्थ्य महकमे पर सवाल खड़े कर दिया ।
दरअसल योगी सरकार में मंत्री संजीव गोंड़ डिबुलगंज अनपरा स्थित संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे । जहां प्रोटोकाल के मुताबिक मंत्री का स्वागत करने अस्पताल के अधीक्षक नहीं बल्कि क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता करते नजर आए, इस पर राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूछताछ की तो अस्पताल के अधीक्षक मास्क लगाए दूर खड़े थे । जब मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं से अधीक्षक के दूर खड़े होने का कारण पूछा तो बताया गया कि वे हमेशा नशे में रहते हैं, इस कारण वे हमेशा मास्क पहने रहते हैं । फिर क्या मंत्री संजीव गोंड़ को समझते देर नहीं लगी कि नशे में होने की वजह से वे नजदीक नहीं आना चाहते । जिसके बाद उन्होंने तत्काल सीएमओ को फ़ोन करके अस्पताल के अधीक्षक डाo रवि प्रताप सिंह का उनके विधानसभा क्षेत्र से हटाकर दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरण करने को कहा । बाद में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यमंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय जनों और कार्यकर्ताओं की शिकायत है कि उक्त चिकित्सक हमेशा नशे में रहते हैं। यह बात सुनकर वे खुद हैरान हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सक के विरुद्ध अवश्य कार्यवाही होगी l
वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि मंत्री जी का फ़ोन उनके पास आया था । तब उनको जानकारी मिली कि डिबुलगंज अनपरा स्थित संयुक्त चिकित्सालय के अधीक्षक द्वारा प्रोटोकाल का पालन नहीं किया गया । उन्होंने कहा कि उक्त मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया है तथा वरिष्ठ अधिकारी से जाँच कराकर दोषी के ख़िलाफ़ तत्काल दंडात्मक कार्यवाही करेंगे ।