Sonbhadra news : अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर सप्ताहिक पाठ्यक्रम का आयोजन
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर एक महत्वपूर्ण सप्ताहिक लघु-कालीन पाठ्यक्रम (एसटीसी) का आयोजन किया जा रहा है।

sonbhadra
1:16 PM, November 11, 2025
प्रकाश खत्री/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)
चुर्क। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर एक महत्वपूर्ण सप्ताहिक लघु-कालीन पाठ्यक्रम (एसटीसी) का आयोजन किया जा रहा है। कटिंग एज टेक्नोलॉजीज़: द नेक्स्ट वेव शीर्षक से आयोजित इस पाठ्यक्रम का संचालन 17 से 21 नवंबर 2025 तक किया जाएगा डॉ. पी.के. वर्मा और डॉ. अभिनव गुप्ता के समन्वय में तैयार किए गए इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को वायरलेस संचार, एंटीना डिज़ाइन और अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों में व्यापक ज्ञान प्रदान करना है। यह पाठ्यक्रम 5जी, 6जी, पुनर्निर्मित बुद्धिमान सतहें (आरआईएस), क्वांटम संचार और वीएलएसआई डिज़ाइन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर केंद्रित है। पाठ्यक्रम में नैनो उपकरण, सर्किट प्रौद्योगिकी में हाल के विकास, एआई/मशीन लर्निंग अनुप्रयोग, और एमआईएमओ, मिलीमीटर वेव तथा टेराहर्ट्ज एंटीना डिज़ाइन जैसे विषय शामिल हैं। प्रतिभागियों को मैटलैब, लैबव्यू, एच.एफ.एस.एस., विवाडो और अन्य उन्नत उपकरणों के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।
इस पाठ्यक्रम में उच्च शिक्षा संस्थानों के संकाय सदस्य, शोध विद्वान, स्नातकोत्तर और स्नातक छात्र तथा सरकारी और निजी उद्योगों के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से शोध पृष्ठभूमि वाले विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।
संस्थान के निदेशक प्रो. जी.एस. तोमर ने इस प्रकार की गुणवत्तापूर्ण पहल के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार त्रिपाठी और डीन एकेडमिक्स डॉ. हिमांशु कटियार की सराहना की है। प्रो. तोमर के अनुसार, ऐसे लघु-कालीन पाठ्यक्रमों का नियमित आयोजन संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करता है और संकाय सदस्यों को इस प्रकार के आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। निदेशक का विचार है कि इस तरह की पहलें न केवल संस्थान के छात्रों के विकास में योगदान देती हैं, बल्कि अन्य संस्थानों के शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए भी अत्यंत लाभकारी साबित होती हैं।



