Sonbhadra News : चोपन में युवक की असामयिक मौत से नगर में शोक की लहर
हाईडील कॉलोनी चोपन निवासी विरेन्द्र उपाध्याय (उम्र 34 वर्ष), पुत्र रमेश उपाध्याय की असामयिक मृत्यु से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

sonbhadra
6:01 PM, July 6, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता(
चोपन (सोनभद्र) । हाईडील कॉलोनी चोपन निवासी विरेन्द्र उपाध्याय (उम्र 34 वर्ष), पुत्र रमेश उपाध्याय की असामयिक मृत्यु से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और आसपास के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक का शव चोपन अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्यवाही में जुटी रही। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विरेन्द्र उपाध्याय मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था, जिसके आकस्मिक मृत्यु से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है। स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।