Sonbhadra News :साधु की अचानक मौत से ग्रामीणों में शोक की लहर,कांस्टेबल पुत्र सहित तीनों पुत्रों ने दी मुखाग्नि
साधु की अचानक मौत से ग्रामीणों में शोक की लहर

sonbhadra
5:05 PM, September 30, 2025
साधु की अचानक मौत से ग्रामीणों में शोक की लहर
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव निवासी साधुचरन की आज मंगलवार को अलसुबह अचानक मौत हो जाने से गाँव में मातम छा गया। बताया जाता हैं कि टेढ़ा गाँव निवासी साधुचरण सोमवार को ही स्थानीय नव चयनित सोमवार बाजार स्थल पर गए थे जहाँ ग्रामीणों से बाजार लगने को लेकर खुशी जाहिर की थी। साधुचरण के तीन पुत्र हैं, सबसे बड़ा बेटा उतर पुलिस में कॉन्स्टबल हैं, जिसकी ड्यूटी वाराणसी में थी, मौत की सूचना मिलते ही वह घर पहुंचे और अपने दोनों भाइयों के साथ मिलकर पिता का अंतिम संस्कार किया। उनके अंतिम यात्रा में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही और लोग दिनभर शोक संवेदना व्यक्त करते रहे।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव, मिश्रिलाल यादव, रामविचार चेरो, गिरधारी बैगा, धनराज पनिका रामसिंह गौड़, मुन्ना भूईया सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।