Sonbhadra news : मारकुंडी में बंद चकबंदी कार्य पुनः चालू होने से किसानों में खुशी की लहर
मारकुंडी ग्राम सभा के किसानों ने वर्षो से भू चकबंदी की मांग करते चले आ रहे थे, जो कि नवम्बर 2024 से ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में मारकुंडी ग्राम सभा का चकबंदी कार्य शुरु कर दिया गया

फोटो : चकबंदी विभाग के अधिकारी जमीन की नपाई करते
sonbhadra
7:12 PM, April 3, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र। रावर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा के किसानों ने वर्षो से भू चकबंदी की मांग करते चले आ रहे थे, जो कि नवम्बर 2024 से ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में मारकुंडी ग्राम सभा का चकबंदी कार्य शुरु कर दिया गया था। लेकिन कुछ भूमाफियाओं तथाकथिक लोगों द्वारा चकबंदी का विरोध करने के साथ सम्बंधित विभागीय लेखपाल का स्थानांतरण हो जाने के कारण दिसम्बर से लेकर लगभग मार्च तक चकबंदी का कार्य बंद हो जाने से गरीब आदिवासी वन बन्धु काफी चितिंत, भयभीत व सशंकित हो गये थे। पुनः मारकुंडी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से राजस्व भू विभाग की तरफ से 29 मार्च से चकबंदी का कार्य शुरु हो जाने से गरीब किसानों के चेहरो पर खुशी की लहर दौड़ गई।
उक्त सम्बंध में सूरज यादव समाजसेवी ने बताया कि चकबंदी का निस्तारण पुरा न होने से गरीब किसानों को कम्प्यूटर से खतौनी न मिलने से तहसील से दस बीस रु की जगह गरीब किसानों हजार रु तक की भी नकल की कीमत चुकानी पड़ रही थी। वहीं किसानों की बीच लड़ाई झगड़ों को लेकर जमानत कराने भी परेशानिया बढ़ गई थी। पुनः चकबंदी का कार्य अनुभवी कानुन गो गोपाल, व लेखपाल प्रदीप और सहकर्मियों के द्वाराा शुुरु हो जाने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इससे किसानों के छिट फूट रकबा एक जगह हो जाएगा।