Sonbhadra news : जल पृथ्वी पर जीवन की सबसे बुनियादी आवश्यकता, मनुष्यों, जानवरों और पौधों के जीवित रहने के लिए अनिवार्य : अजीत रावत
हम पीने, खाना पकाने, कपड़े धोने, नहाने और घर की सफाई जैसे कामों के लिए जल का उपयोग करते हैं।

sonbhadra
6:58 PM, October 17, 2025
राकेश चौबे
~ अवई अनुसूचित बस्ती में ब्लॉक प्रमुख ने किया वाटर बोरिंग टंकी का लोकार्पण
मारकुंडी-सोनभद्र। सदर विकासखंड के मारकुंडी ग्राम पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम अवई अनुसूचित बस्ती में पंचम राज्य वित्त/15वां वित्त आयोग योजनान्तर्गत निर्मित वॉटर बोरिंग टंकी का शुक्रवार की शाम सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने लोकार्पण करते हुए वॉटर बोरिंग टंकी का पानी पीकर उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छ जल पीने की अपील किया है। इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि प्रत्येक प्राणियों के लिए जल ही जीवन है। इसके बिना जीवन असंभव है।जल है तो कल है।जल पृथ्वी पर जीवन की सबसे बुनियादी आवश्यकता है।यह मनुष्यों, जानवरों और पौधों के जीवित रहने के लिए अनिवार्य है।
हम पीने, खाना पकाने, कपड़े धोने, नहाने और घर की सफाई जैसे कामों के लिए जल का उपयोग करते हैं।
इतना ही नहीं जल कृषि के लिए भी आवश्यक है, क्योंकि इससे फसलों की सिंचाई की जाती है, जिससे उत्पादन बढ़ता है तथा उद्योगों में जल का उपयोग निर्माण, उत्पादन और ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है। जल का उपयोग पर्यटन के लिए भी होता है, जैसे समुद्र तटों, झीलों और नदियों पर।
उन्होंने कहा कि बढ़ता संकट जल की कमी और प्रदूषण के कारण पीने और दैनिक उपयोग के लिए उपलब्ध ताजे पानी की मात्रा सीमित होती जा रही है। जल को बचाना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और इसका सोच- समझकर उपयोग किया जाना चाहिए।सावधानीपूर्ण उपयोग जल के दुरुपयोग और बर्बादी से बचना चाहिए।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामकार्तिक पांडेय,श्याम बिहारी मास्टर साहब,नरामलाल अगरिया, गुलाब प्रसाद,रामसजीवन रामलखन,सोमारू समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।