Sonbhadra news : न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
कंपोजिट विद्यालय हरहोरी में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

sonbhadra
7:55 PM, October 17, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय हरहोरी में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर शसुनील कुमार रहे जिन्होंने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के दृष्टिगत विद्यालय मे पौधरोपण कर खेलकूद का उद्घाटन किया। ग्राम प्रधान संत कुमार व प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चंद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़ और लंबी कूद जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि आपसी सहयोग, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार और शिक्षकों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं। निर्णायक मंडल में शशि रंजन, सुनील कुमार, ज्ञानेंद्र,हरीश कुमार, विजयी लाल सुनील कुमार व अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम मे खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा 50 मीटर की दौड़ कराकर औपचारिक शुरुआत किया गया। प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ जैसी विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं। बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिताओं में उच्च प्राथमिक विद्यालय रासपहरी, कंपोजिट विद्यालय बभनडीहा, कंपोजिट विद्यालय हरहोरी, प्राथमिक विद्यालय हर्दिमोड, प्राथमिक विद्यालय गड़िया शामिल रहा।
टीम खेलों में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। समग्र प्रदर्शन के आधार पर उच्च प्राथमिक विद्यालय रासपहरी व बभनडीहा को सर्वोत्तम विद्यालय घोषित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर न्याय पंचायत संकुल प्रभारी सर्वेश,शारदा प्रसाद अजय गुप्ता, सीमा,प्रहलाद वर्मा, के साथ साथ शिक्षक शेसमन, राजेश, दीपक, महेंद्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक उपस्थित रहे।