Sonbhadra News : रिंहद के तलहटी गांव में प्रदूषित जल से ग्रामीण परेशान
म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री में कई टोलो में शुद्ध पेयजल की गंम्भीर समस्या बनी हुई है। सरकार की महत्वाकांक्षी 'हर घर नल जल' योजना के बावजूद, गांव में अब तक नल जल की व्यवस्था नहीं हो पाई है

sonbhadra
8:02 PM, January 7, 2026
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर (सोनभद्र) । म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री में कई टोलो में शुद्ध पेयजल की गंम्भीर समस्या बनी हुई है। सरकार की महत्वाकांक्षी 'हर घर नल जल' योजना के बावजूद, गांव में अब तक नल जल की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसके चलते ग्रामीण कई वर्षों से रिहंन्द डेम का पानी पीने को मजबुर है। ग्रामीणो का कहना है कि रिहंन्द डेम का पानी साफ नहीं होता, जिससे बच्चों बुजुर्गो सहित गांव के लोगो को पेट दर्द, दस्त और त्वचा संक्रमण जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ा रहा है। बरसात के मौसम में रिहंन्द डेम का पानी दुषित हो जाता है। जिससे बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है। गांव की महिलाएं चंचला, पिंकी , सुनिता, लीलावती, खुशबु, अंजली ने बताया कि रिहंन्द डेम काफी दुर है। रोजाना पानी लेने में महिलाओं को घंटों लग जाते हैं। जिससे उनका अधिकांश समय इसी काम में बीत जाता है। ग्रामीण रामबली, रामसजीवन, संजय, मुनि लाल, दयाशंकर, सहित दर्जनों लोगों का है कि कई बार पंचायत और विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है। हालांकि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग किए है। जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके।



