Sonbhadra News ; पेट्रोल पम्पों पर अनाधिकृत तरीके से खड़े वाहन पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही - डीएम
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोलियम एवं गैस एजेन्सी के विक्रय प्रबन्धको के साथ बैठक संपन्न हुई....

sonbhadra
10:06 PM, January 8, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• जिलाधिकारी ने पेट्रोलियम एवं गैस एजेन्सी के विक्रय प्रबन्धको के साथ की बैठक
• 'नो हेलमेट नो फ्यूल ' का किया जाये कड़ाई से पालन - जिलाधिकारी
• पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पर अनाधिकृत तरीके से क्रास कटिगं पाये पर पेट्रोल पम्प संचालक पर होगी कार्यवाही - डीएम
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोलियम एवं गैस एजेन्सी के विक्रय प्रबन्धको के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित विक्रय प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री के निर्देश में एक माह के लिए सड़क सुरक्षा अभियान प्रारम्भ किया है। इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाय। बैठक के दौरान उन्होेनें कहा है कि पेट्रोल पम्पों पर अनाधिकृत तरीके से वाहन खड़े न होने पाये जाते है तो सम्बन्धित पेट्रोल पम्प स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी और पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पर अनाधिकृत तरीके से क्रास कटिंग पायी जाने पर भी सम्बन्धित पेट्रोल पम्प स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान पेट्रोल पम्पों और उसके आस पास सड़क सुरक्षा से बचाव हेतु साइनेज बोर्ड लगाये जाये जिससे कि लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त हो।"
डीएम ने कहा कि "पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट नो फ्यूल के नियम का पालन सुनिश्चित कराया जाये। सड़कों एव ढाबों आदि पर अनाधिकृत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अनाधिकृत तरीके से सड़कों पर वाहन खड़े होने की स्थिति में कोहरे के दौरान दुर्घटना होने की अधिक सम्भावना बनी होती है, इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।"
बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ए0आर0ओ0 पृथ्वीराज सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।



