Sonbhadra news : बकरा बकरी चोरी करने आए अज्ञात चोरों को ग्रामीणों ने घेरा, चोर बाइक छोड़कर फरार
दो मोटरसाइकिल से आए अज्ञात चोरों ने मौका देखते ही चर रहे बकरे बकरी को चोरी कर मोटरसाइकिल से लेकर भाग रहे थे जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और दौड़ा कर घेर लिया।

sonbhadra
11:48 PM, August 13, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) थाना चोपन के ग्रामीण इलाकों में बकरा बकरी आदि पशु चोरी का मामला प्रकाश में आ रहा है ।
बुधवार की शाम कोटा गांव के अम्मा टोला कजरहट पांचूडीह खटकर क्षेत्र में कई घंटों से भ्रमण कर रहे दो मोटरसाइकिल से आए अज्ञात चोरों ने मौका देखते ही चर रहे बकरे बकरी को चोरी कर मोटरसाइकिल से लेकर भाग रहे थे जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और दौड़ा कर घेर लिया।
एक मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात चोर भागने में सफल हो गए दूसरी बाइक पर सवार अज्ञात चोर अपनी अपाचे मोटरसाइकिल और चोरी कर ले जा रहे बकरे को छोड़कर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची डाला पुलिस को ग्रामीण ने अपाचे मोटरसाइकिल को सुपुर्द कर दिया गया।
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बकरा बकरी पशु चोरी करने वाले गैंग सक्रिय हैं जो पांचूडीह क्षेत्र में एक पशुपालक के घर के पास बांधे गए भैंस को गत कुछ दिन पहले रात में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है ।