Sonbhadra news : राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर इस वर्ष भी मेले का किया जा रहा आयोजन
राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर को फूल मालाओं एवं झालरों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

sonbhadra
8:54 PM, August 16, 2025
मनोज वर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट। नगर में स्थित प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर को फूल मालाओं एवं झालरों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मंदिर परिसर के बाहर सड़क के दोनों पटरियों पर 2 दिन पहले से ही दुकानें सज गयी हैं। मुर्धवा में स्थित जनपद के प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर में हर वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। मेले की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जन्माष्टमी के दिन यहां जनपद व के कोने कोने से ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ से बड़े पैमाने पर भक्तों का जमावड़ा लगता है। मंदिर की देखरेख कर रहे स्वामी सुखदेवानंद आश्रम ट्रस्ट के सचिव गोपाल सिंह का कहना है कि इस मंदिर के प्रति आसपास के जिलों सहित पड़ोसी राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ के लोगों की विशेष आस्था जुड़ी है। उन्होंने बताया कि 1972 से लगातार कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। मंदिर के विशाल प्रांगण को सजाने के लिए बाहर से आए 20-22 कारीगर 10 दिनों से लगकर साज सज्जा को अंतिम रूप दिए हैं। मंदिर परिसर को फूलों एवं इलेक्ट्रॉनिक झालर से सजाया गया है। मंदिर में स्थापित राधा कृष्ण की मूर्ति सहित अन्य मूर्तियों को विशेष परिधान एवं विशेष रंग बिरंगे ताजे फूलों से सजाया जा रहा है। राधा कृष्ण की एक झलक पाने और जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए सुदूर ग्रामीण इलाके के श्रद्धालु शुक्रवार से ही नगर में पहुंच गए हैं। जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रांगण में निरंतर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है।