Sonbhadra News : ग्रामीणों ने प्रधान पंचायत मित्र व सचिव पर सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगा किया प्रदर्शन
विकास खंड कर्मा के ग्राम पंचायत जुड़वरिया के ग्रामीणों ने आज सरकारी धन का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान..

प्रधान, पंचायत मित्र व सचिव के विरुद्ध प्रदर्शन करते जुड़वरिया के ग्रामीण...
sonbhadra
10:41 PM, March 27, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । विकास खंड कर्मा के ग्राम पंचायत जुड़वरिया के ग्रामीणों ने आज सरकारी धन का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्राम प्रधान, पंचायत मित्र व सचिव पर मिलीभगत कर लाखों रुपये डकारने का आरोप लगाया। जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीण दीपक सिंह, शिवम सिंह, विश्वजीत सिंह, अजय कुमार, सुरज सिंह, अमित कुमार, गिरिजाशंकर, संजय शर्मा, दिलीप कुमार और रमेश कुमार आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान, पंचायत मित्र व सचिव ने गांव में वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुए विकास कार्यों में जमकर बंदरबांट किया है। मनरेगा कार्यों, पंचायत भवन के कार्य, पानी वितरण आदि विभिन्न विकास कार्यों के नाम पर ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार, पंचायत मित्र अमृता सिंह व सचिव पर मिलीभगत करके लाखों रुपये निकासी की गई है। इससे गांव का विकास कार्य बाधित हो रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।