Sonbhadra News : ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला असनाबांध में लगा 10 केवीए का जला ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।

sonbhadra
6:01 PM, September 9, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ असनाबांध में जला है ट्रांसफार्मर
★ शिकायत के 18 दिन बाद भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला असनाबांध में लगा 10 केवीए का जला ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । उपभोक्ता कृपानन्द तिवारी ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर से लगभग 15 लोग कनेक्शनधारी हैं जो 18 दिन पहले ही जल गया है जिसकी शिकायत 1912 पर करते हुए अवर अभियंता व एसडीओ को भी अवगत कराते हुए बदलने की मांग की गई परन्तु 18 दिन बाद भी नहीं बदलने से उमस भरी गर्मी व पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर बदलने की मांग किया है । तिवारी ने बताया कि संबंधित अधिकारी मेरा मोबाइल नं भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता कृपानन्द तिवारी सत्येन्द्र तिवारी, जवाहर पटेल, मनदीप पटेल, जयराम उरांव समेत दर्जनों लोगों ने संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किया है। बताते चले कि योगी सरकार का भले ही स्पष्ट आदेश है कि शिकायत के 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदल दिया जाये मगर जमीनी हकीकत यह है कि जब अधिकारी मंत्री व नेताओं की नहीं सुन रहे तो आम जनता की बात ही दीगर है ।