Sonbhadra News : BLO पर पक्षपात का ग्रामीण ने लगाया आरोप, हटाने की मांग को लेकर सौंपा डीएम को पत्रक
रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के अरंगी गांव के ग्रामीण अशोक कुमार ने शनिवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर BLO पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में पत्रक सौंपा.....

sonbhadra
10:36 AM, September 7, 2025
आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के अरंगी गांव के ग्रामीण अशोक कुमार ने शनिवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर BLO पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में पत्रक सौंपा।
इस दौरान शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने बताया कि "उनके गांव की BLO तारा देवी प्राथमिक विद्यालय कुसरट में बताओ और शिक्षामित्र कार्यरत हैं। और यह वर्तमान प्रधानपति की दूसरी पत्नी के रूप में रहती हैं। 2021 पंचायत चुनाव से पूर्व भी यह गाँव की BLO थी, इस दौरान भी इन्होंने मतदाता सूची में कम उम्र के मतदाताओं का उम्र बढ़ाकर नाम लिख दिया था और विरोधियों का नाम गायब कर दिया था। वर्तमान में भी शिक्षामित्र तारा देवी बतौर BLO कार्यरत हैं और अपने तथाकथित पति को लाभ पहुंचने के उद्देश्य से अपने मनचाहा लोगों का नाम मतदाता सूची में प्रविष्ट कर रही हैं। ऐसे में बीएलओ को न हटाने से पंचायत चुनाव की निष्पक्ष सूची तैयार नहीं हो पाएगी।"
उन्होंने बताया कि इसका पूर्व भी अरंगी ग्राम सभा के ग्रामीण एसडीएम से मुलाकात कर यह मुद्दा उठा चुके हैं। जिस पर एसडीएम ने BLO को अन्य जगह तैनात करने का निर्देश दिया था लेकिन उनके निर्देश के बाद भी अब तक BLO को उनके ग्राम सभा से नहीं हटाया गया।