Sonbhadra News : डॉ0शालिनी गुप्ता को मिला राज्य शिक्षक पुरस्कार
बेसिक शिक्षा विभाग व जनपद के लिए शुक्रवार का दिन गौर्वान्वित करने वाला रहा। शिक्षक दिवस पर लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में म्योरपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा की सहायक अध्यापिका....

sonbhadra
8:14 AM, September 7, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । बेसिक शिक्षा विभाग व जनपद के लिए शुक्रवार का दिन गौर्वान्वित करने वाला रहा। शिक्षक दिवस पर लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में म्योरपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा की सहायक अध्यापिका डॉ0 शालिनी गुप्ता को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के नए प्रयोग से आगे बढ़ाने आदि के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस दौरान उन्हें प्रशंसा पत्र, स्मृति चिह्न और शाल के साथ 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार, नौकरी में दो वर्ष का एक्सटेंशन, एक इंक्रीमेंट व अन्य सुविधाएं प्रदान की गई। इससे सोनभद्र के बेसिक शिक्षा विभाग सहित क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई। इस दौरान डॉ0 शालिनी गुप्ता ने बताया कि पुरस्कार मिलने के बाद उनकी स्कूली बच्चों के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर निवासी डॉ0 शालिनी गुप्ता पिछले 19 वर्षों से बेसिक शिक्षा परिषद में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरह हैं। उन्होंने परास्नातक और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। वह कठिन विषयों को सरल तरीके पढ़ाती हैं साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद करती हैं। कक्षा 8 के बाद भी कई बच्चों की आगे की पढ़ाई में सहयोग करती हैं। उनके विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीते हैं। डॉ0 शालिनी गुप्ता ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में आने वाले कमजोर पृष्ठभूमि के बच्चे भी शिक्षकों के सहयोग से आगे बढ़ सकते हैं।
इस दौरान उत्तर प्रादेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष योगेश पाण्डेय, यूटा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, महिला शिक्षा संघ जिलाध्यक्ष कोसर जहां सिद्दीकी सहित अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने कहा कि "यह शिक्षा विभाग के लिए गौरव का क्षण है। इससे बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अन्य शिक्षकों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने डॉ0 शालिनी गुप्ता को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।"
कुछ शिक्षकों ने चयन पर उठाए सवाल -
राज्य पुरस्कार की होड़ में शामिल शिक्षकों ने जहां डॉ0 शालिनी गुप्ता को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलने पर बधाई दिया, वहीं बेसिक शिक्षा विभाग की चयन प्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया। उनके अनुसार से शिक्षकों को बगैर इंटरव्यू के हिरजेक्ट कर देने और इंटरव्यू की सूचना ना देना विभागीय कारण प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। शिक्षकों ने कहा कि विभाग द्वारा एक ही शिक्षक को आईसीटी राज्य पुरस्कार, शिक्षक राज्य पुरस्कार, कानपुर में होने वाले आईआईटी ट्रेनिंग के लिए भी एक ही शिक्षक का नाम घोषित करना जिले के अन्य शिक्षकों की योग्यता पर प्रश्न चिन्ह लगता है।