Sonbhadra news : मारकुंडी में आदर्श तालाब पर चल रहे अतिक्रमण कार्य को ग्राम प्रधान ने रोका
ग्राम सभा मारकुंडी में बने आदर्श तालाब पर कुछ सरहंग किस्म के लोग मनमाने तरीके से अवैध अतिक्रमण कर रहे थे

sonbhadra
4:48 PM, August 1, 2025
राकेश चौबे
★ प्रार्थना पत्र के तत्वरित कार्वाही पर मौके पर पहुंची पुलिस और सम्बं धित अधिकारियों ने निर्माण कार्य कराया बंद
मारकुंडी सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम सभा मारकुंडी में बने आदर्श तालाब पर कुछ सरहंग किस्म के लोग मनमाने तरीके से अवैध अतिक्रमण कर रहे थे, जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव को होने पर तत्काल पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जे को हटाने की मांग की गई। मौके पर पहुंचे विभागीय चकबंदी अधिकारियों और पुलिस बल ने तालाब की पैमाईश की तो दबंगों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को अवैध पाया, जिसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई। साथ ही निर्माणकर्ताओं को अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी,चकबंदी विभाग के लेखपाल, कानुन गो, क्षेत्रीय लेखपाल, प्रधान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।