Sonbhadra News : ओबरा पीजी कॉलेज में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
पीजी कॉलेज ओबरा में शनिवार को छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा ।

sonbhadra
7:51 PM, August 30, 2025
घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । पीजी कॉलेज ओबरा में शनिवार को छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा ।
आज कालेज परिसर में कालेज की दुर्व्यवस्था से नाराज होकर छात्रों ने अनोखा तरीके से प्रदर्शन किया । छात्रों ने अपनी शर्ट निकाल कर सिर्फ बनियाइन पहनकर प्रदर्शन किया । नाराज छात्रों की प्रमुख मांग है कि कॉलेज में रिक्त पदों पर प्रोफेसर की नियुक्ति की जाय और लाइब्रेरी में पर्याप्त किताबें शामिल हो । छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में इंग्लिश, भौतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर नहीं हैं। इससे दूर-दराज से आने वाले छात्रों को कक्षाएं नहीं मिल पा रही हैं। लाइब्रेरी की स्थिति भी चिंताजनक है। 2021 में मंगाई गई किताबें नाममात्र की हैं और एक समय में केवल 10 छात्र ही लाइब्रेरी का उपयोग कर पाते हैं। छात्र नेता सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि सोनभद्र आदिवासी बहुल्य क्षेत्र है। अनपरा, पिपरी, रेणुकूट, बभनी, म्योरपुर, कोटा, कोन, कचनरवा, चोपन, शाहगंज और जुगैल जैसे दूर-दराज के गांवों से छात्र आते हैं। उन्होंने बस सुविधा की भी मांग की है। एक किसान जो ₹300 दैनिक मजदूरी कमाता है, उसकी आधी कमाई बच्चों के किराए में खर्च हो जाती है। जिससे बच्चे वहां पर रहकर पठन पाठन नहीं कर सकते। नदियां पार कर कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर बच्चे आते हैं। दुरस्त क्षेत्र से लड़कियां भी महाविद्यालय में पढ़ने आती हैं तो वो सुबह 6:00 बजे महाविद्यालय के लिए निकलती है और 10:00 बजे यहां पहुंचती है और शाम को 5:00 बजे फिर वापस घर जाने के लिए निकलती हैं, वाहन न मिलने से बेटी को रास्ते में डर रहता है और उन बच्चियों के माता-पिता को पूरे समय भय बना रहता है। मांगों को लेकर पूर्व में कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर अब कार्रवाई नहीं होती है तो वृहद आंदोलन के लिए हम बाध्य होंगे। बाद में छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा ।