Sonbhadra news : दो अलग-अलग सीसी रोड के निर्माण कार्य का ग्राम प्रधान कोटा ने किया उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी
पंचायत निधि से लगभग 4.95 लाख की लागत एव अम्मा टोला मार्ग से घमंडी यादव के घर तक लगभग 4.95 लाख के लागत का दो अलग-अलग जगहों के सीसी रोड के निर्माण कार्य का हुआ उद्घाटन।

sonbhadra
6:36 PM, April 28, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला । विकास खंड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के टोला कजरहट में अम्मा टोला मार्ग से पाठक के घर तक पंचायत निधि से लगभग 4.95 लाख की लागत एव अम्मा टोला मार्ग से घमंडी यादव के घर तक लगभग 4.95 लाख के लागत का दो अलग-अलग जगहों के सीसी रोड के निर्माण कार्य का सोमवार को ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो द्वारा उद्घाटन किया गया। ग्रामीणों का चेहरा खिला-खिला उठा ।
वहीं विनोद पाठक, मनोज पाठक, रोहित, मोहन पाठक बृजमोहन सोनू सागर पाठक परिवार व बाबू यादव घमंडी यादव ने बताया कि आजादी को इतने वर्ष बित जाने के बाद भी हम सब सरकार की योजनाओं के लाभों से बंचित होते-होते चले आ रहे थे हमारे मुहल्ले में ना सड़क है ना ही नाली बना हुआ जिसको ऐसा लगता था कि हम सब कोटा गांव के निवासी ही नहीं है और जैसे आज सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु प्रधान द्वारा उद्घाटन किया गया उससे सभी लोग बहुत खुश हैं।