Sonbhadra News : जीएसटी टीम के खिलाफ व्यपारियों का फूटा गुस्सा, उत्पीड़न का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य कर विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उरमौरा स्थित राज्य कर विभाग के कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में व्यापारियों...

उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन करते व्यापारी.....
sonbhadra
9:20 PM, July 23, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य कर विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उरमौरा स्थित राज्य कर विभाग के कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी विभाग धारा-79 का दुरुपयोग कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है, जिससे व्यापारी वर्ग में आक्रोश है।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि "विभाग की ओर से ईमेल पर नोटिस भेजे जाते हैं, जिन्हें अधिकांश व्यापारी समय रहते देख नहीं पाते। इसके चलते व्यापारियों के बैंक खातों को सीज किया जा रहा है। यहां तक कि खातों से रकम भी निकाल ली जाती है। अपील का समय निकल जाने पर व्यापारी न्याय की प्रक्रिया से भी वंचित रह जाते हैं, जबकि अभी तक जीएसटी ट्रिब्यूनल भी क्रियाशील नहीं है।"
जिला महामंत्री राजेश बंसल ने कहा कि "यह कार्यप्रणाली न केवल व्यापारियों के सम्मान के विरुद्ध है, बल्कि सरकार की छवि को भी नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि झांसी में मात्र 5 हजार रुपये की वसूली पर स्कूटी तक जब्त कर ली गई। वहीं 10 हजार की वसूली पर पुराना सोफा सेट उठा लिया गया, जो बेहद आपत्तिजनक है। ऐसी ही घटनाएं एटा के जलेसर क्षेत्र में भी हुई हैं। मानवीय भूलों को आधार बनाकर जुर्माना ठोंकना और बाद में रिफंड की प्रक्रिया में व्यापारियों को उलझाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है।"
व्यापार मंडल ने सरकार से मांग किया कि जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए और ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगाई जाए। चेतावनी दी कि उनकी मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं तो प्रदेशभर में व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान संदीप सिंह चंदेल, अजीत जायसवाल, श्याम केशरी, रमेश जायसवाल, प्रकाश केशरी, आनंद प्रताप जायसवाल, राजेश सोनी, श्याम बाबू सरोज आदि शामिल रहे।