Sonbhadra news : मलिन बस्ती समेत नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर वनवासी समाजिक विकास समिति ने की बैठक
वनवासी समाजिक विकास समिति की एक बैठक स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 2 में स्थित हनुमान मंदिर के पास समिति कार्यालय पर रविवार की शाम को आयोजित किया गया।

sonbhadra
8:56 PM, December 21, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) वनवासी समाजिक विकास समिति की एक बैठक स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 2 में स्थित हनुमान मंदिर के पास समिति कार्यालय पर रविवार की शाम को आयोजित किया गया।
वनवासी समाजिक विकास समिति द्वारा कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मदन प्रसाद अग्रहरि में किया ।
जिसके मुख्य अतिथि मंगला प्रसाद जयसवाल, पारस यादव रहें जहां सर्व प्रथम समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों को स्वागत करते हुए बैठक में मलिन बस्ती की समस्त समस्याओं समेत नगर की समस्या पर गहन विचार विमर्श किया गया वहीं सभी वक्ताओं ने बारी बारी नगर में उत्पन्न समस्या को रखा गया है । वहीं बैठक का संचालन जगत यादव ने किया ।
इस दौरान बैठक में रामचंद्र यादव बलवीर चंद्रवंशी अवनीश देव पांडेय मोहित पाठक नागेंद्र पासवान अरविंद मदन मोहन साहनी उमेश मेहता लाल जी साहनी राणा सुभाष राव अम्बेडकर लक्ष्मण कुशवाहा रिम प्रवेश मेहता आदि लोग उपस्थित रहे ।



