Sonbhadra News : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या का आगमन कल, जाने मिनट 2 मिनट प्रोग्राम
गीता विश्वकर्मा सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा माह नवम्बर के तृतीय बुद्धवार को 19 एवं 20 नवम्बर 2025 को जनपद में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है ।

sonbhadra
7:29 PM, November 18, 2025
सोनभद्र । गीता विश्वकर्मा सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा माह नवम्बर के तृतीय बुद्धवार को 19 एवं 20 नवम्बर 2025 को जनपद में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है । सदस्य द्वारा 19 नम्बर, 2025 को दोपहर 12.00 बजे सर्किट हाउस में महिला कल्याण विभाग, बाल विकास व पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मातृ शिशु परिवार कल्याण विभाग, साइबर काइम, कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सर्किट हाउस चुर्क सोनभद्र में करेंगी। इसके बाद जनपद में महिला उत्पीड़न सम्बन्धित प्रकरणों की पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वर्ष पुलिस अधिकारी महिला थाना अध्यक्ष एवं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के साथ भी समीक्षा बैठक व जन सुनवाई किया जायेगा। इसके बाद सदस्या द्वारा 19 नवम्बर, 2025 को महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों की सुनवाई सर्किट हाउस सभागार में करेंगी।
सदस्य द्वारा 19 नवम्बर,2025 को 1.30 बजे स्वल्पहार, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा व राबर्ट्सगंज ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के निवास पहुंचेगीं, इसके बाद अपरान्ह 1.50 बजे सोनभद्र बिल्ली मारकुण्डी में हुए खनन हादसे में घायलों से मुलाकात करेंगीं। अपरान्ह 02.00 बजे जिला कारागार महिला बन्दी गृह का निरीक्षण करेंगी, अपरान्ह 3.15 बजे जिला चिकित्सालय वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण करेंगी, अपरान्ह 04.15 बजे कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करेंगी तथा इसके बाद सर्किट हाउस में विश्राम करेेेंगी। इसी प्रकार से गीता विश्वकर्मा सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा 20 नवम्बर,2025 को सुबह 09.00 बजे माता वैष्णों मंदिर डाला में दर्शन-पूजन करेेंगी, पूर्वान्ह 11.30 बजे चोपन ब्लाक व चतरा ब्लॉक में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आंगनबाड़ी स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ जागरूकता चौपाल करेेंगी, इसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।



