Sonbhadra News : लायंस स्कूल के 230 बच्चों को बांटें गए उपयोगी उपहार सामग्री
लायंस स्कूल में एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हमारे पूर्व रिटायर्ड लायन साथी, लायन आर.एस. गौतम जी के सुपुत्र शिवम गौतम अपने परिवार सहित उपस्थित रहे।

sonbhadra
6:12 PM, September 6, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेनुकूट (सोनभद्र) । लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा शनिवार को लायंस स्कूल में एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हमारे पूर्व रिटायर्ड लायन साथी, लायन आर.एस. गौतम जी के सुपुत्र शिवम गौतम अपने परिवार सहित उपस्थित रहे।
उन्होंने विद्यालय के 230बच्चों को क्लास एलकेजी से लेकर क्लास 5 तक बच्चों के बीच उपयोगी उपहार सामग्री का वितरण किया। यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक संपन्न हुआ। उपहार प्राप्त कर बच्चे अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित दिखे। बच्चों की मुस्कान और खुशी शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।
लायंस क्लब रेणुकूट का मानना है कि यदि हमारे छोटे से प्रयास से किसी के चेहरे पर मुस्कान आती है, तो यही हमारे सेवा कार्य का सबसे बड़ा पुरस्कार है। क्लब निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के कार्य निरंतर करता आ रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। इस कार्यक्रम के सहयोग में क्लब सचिव लायन बृजेश जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष लायन नवीन जोशी उपस्थित रहे।