Sonbhadra News : फिर किया गर्मी ने बेहाल, उमस से लोग परेशान
सोनांचल में इस समय मानसून जैसे रूठ गया है। पूरे जिले में उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। बारिश की कमी से जहां किसान चिंतित हैं और शहरों में चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है...

उमस भरी गर्मी में प्यास बुझाती छात्राएं.....
sonbhadra
12:36 AM, September 9, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनांचल में इस समय मानसून जैसे रूठ गया है। पूरे जिले में उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। बारिश की कमी से जहां किसान चिंतित हैं और शहरों में चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद आसमान से राहत बरस सकती है।
सोनभद्र में इस समय मानसून कमजोर पड़ गया है। नतीजा यह है कि पूरे राज्य में उमस और चिलचिलाती धूप ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार को पूरे जिले में एक भी बूंद बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई, जबकि पड़ोस के जनपद वाराणसी में आधे घंटे जमकर बारिश हुई। वहीं बादल वाली धुप और उमस के चलते अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट तथा न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चुर्क में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।