Sonbhadra news : स्कूल बस सवार दो छात्राओं की अचानक रास्ते में बिगड़ी तबीयत, दोनो जिला अस्पताल रेफर
स्थानीय क्षेत्र स्थित निजी कंपनी द्वारा संचालित इंटर कॉलेज से पढ़कर स्कूल बस सवार घर लौट रही दो छात्राओं की तबियत अचानक रास्ते में बिगड़ गई।

sonbhadra
10:36 PM, August 21, 2025
एम शर्मा/ घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र ) स्थानीय क्षेत्र स्थित निजी कंपनी द्वारा संचालित इंटर कॉलेज से पढ़कर स्कूल बस सवार घर लौट रही दो छात्राओं की तबियत अचानक रास्ते में बिगड़ गई। जिससे दोनों छात्राएं अचेतावस्था हो गई, जिससे स्कूल बस के चालक ने थाना चोपन क्षेत्र के तेलगुड़वा कोटा मार्ग स्थित नवटोलिया क्षेत्र में बच्चों से भरी बस रोक दिया और बस कर्मियो व छात्राओं की साथीयों ने इसकी सूचना परिजनों व ऐम्बुलेंस को दे दिया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ऐम्बुलेंस से डाला स्थित निजी कंपनी के अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत दोनों छात्राओं को सीएचसी चोपन रेफर कर दिया गया है वहीं चोपन अस्पताल के चिकित्सकों ने छात्रों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
वहीं इलाज के दौरान साथ में अस्पताल गई एक छात्रा ने बताया कि दोनों छात्राएं घर से लन्च के लिए टिफिन में मैगी लेकर आई थी जिसके खाने के बाद हल्का फुल्का तबियत बिगड़ रही थी उसी दौरान कालेज का छुट्टी हो गई और स्कूल के बस से घर जा रहें थे और गर्मी के कारण दोनों बेहोश हो गई थी ।
वहीं संबंध में छात्रा के अभिभावक संतोष कुमार ने बताया कि पहले से हल्का फुल्का सांस की प्राब्लम होती थी लेकिन कालेज से घर जाते समय कालेज द्वारा एक बस में लगभग 100 बच्चों को एक साथ बैठा दिया जाता है जिससे बस में उमस बढ़ जाता है और सांस संबंधित बिमारी होने के कारण यह घटना घट गई।
इस संबंध में सीएचसी चोपन चिकित्सक अभय कुमार ने बताया कि अल्ट्राटेक डाला के ऐम्बुलेंस से हिमांशी कुमारी उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्री मनोज, अर्चना कुमारी उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्री सन्तोष निवासीगण कोटा दोनों छात्राओं को को अस्पताल लाया गया था जिसकी हालत मैगी खाने के बाद से ही बिगड़ गई ,जिन्हें प्रथामिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।