Sonbhadra News : अर्बन पीएचसी का खुले में फेंका जा रहा मेडिकल कचरा, संक्रमण का बढ़ा खतरा
1:24 PM, April 23, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिन अस्पतालों में लोगों को नई जिंदगी मिलती है, बीमारियां दूर होती हैं, उन्हीं अस्पताल प्रबंधनों की लापरवाही के कारण लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा भी मंडरा रहा है। अस्पताल प्रबंधन महज कुछ रुपए बचाने के लिए नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अस्पताल ने निकलने वाला मेडिकल कचरा सीधे सड़क के किनारे फेंकने से भी गुरेज नहीं कर रहे है, जिससे इलाके में संक्रमण व बीमारी फैलने की आशंका को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है।