Sonbhadra News : एसपी की अनूठी पहल, पिछले कई वर्षों से अपराध से हैं दूर 20 बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट बंद
नव वर्ष के अवसर पर जनपद सोनभद्र पुलिस ने अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सुधारात्मक एवं सकारात्मक पुलिसिंग की दिशा में एक अहम और सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विभिन्न थानों में....

sonbhadra
7:34 AM, January 2, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । नव वर्ष के अवसर पर जनपद सोनभद्र पुलिस ने अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सुधारात्मक एवं सकारात्मक पुलिसिंग की दिशा में एक अहम और सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों की गहन समीक्षा के बाद 20 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट बंद करने का आदेश जारी किया है। जिले के विभिन्न थानों में कुल 625 हिस्ट्रीशीटर है, जिसमें 2025 में 70 नए शामिल किए गए थे। इन हिस्ट्रीशीटरों में 22 खतरनाक की श्रेणी में आते हैं, जिनको पुलिस की तरफ से बी श्रेणी में रखा गया है। पुलिस के अनुसान इनकी हिस्ट्रीशीट कभी बंद नहीं की जाएगी।
बोले एसपी - जनहितैषी, सुधारात्मक एवं मानवीय दृष्टिकोण के तहत लिया गया निर्णय -
पुलिस अधीक्षक की तरफ से की गई विस्तृत समीक्षा में यह सामने आया कि चयनित अभियुक्तों की आयु 65 वर्ष से अधिक है तथा उन्होंने बीते कई वर्षों से कोई आपराधिक गतिविधि नहीं की है। वर्तमान में वे कानून-व्यवस्था का पालन करते हुए समाज की मुख्यधारा में शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। एसपी ने कहा कि यह निर्णय जनहितैषी, सुधारात्मक एवं मानवीय दृष्टिकोण के तहत लिया गया है, जिससे ऐसे व्यक्तियों को समाज में सम्मानपूर्वक पुनर्वास का अवसर मिल सके। हालांकि यह भी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि इनमें से कोई भी व्यक्ति पुन: आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।
इनकी हिस्ट्रीशीट की गई बंद -
एसपी अभिषेक वर्मा ने रामदुलारे निवासी सरवट, उमाशंकर पाठक निवासी मुड़िलाडीह, लल्ला उर्फ लल्लन साहनी निवासी पसियाहीं, रमाकांत चौबे निवासी चरकोनवा, राजेन्द्र शुक्ला निवासी राकी, रामनाथ गिरि निवासी बकवार, राजजतन खरवार निवासी बांकी, उग्रहनरायण निवासी रामपुर, रामकिशुन निवासी कोदई, लल्लू चेरो निवासी कोदई, अनवर मस्तान पुत्र अब्दुल हक निवासी डूमरडीहा,दलथम्मन गौंड़ निवासी कटौली, मो. अली निवासी सुंदरी,रामकिसुन उर्फ कामेश्वर अगरिया निवासी सड़कटोला, रामलाल पांडेय निवासी सेंदूर, उमाकान्त निवासी महुली, अजय रावत निवासी औड़ी, पतिराज निवासी बीना रोड परासी, मोहन कुमार धनेजा निवासी ज्वालामुखी कॉलोनी, अवेधश यादव निवासी बस स्टैंड शक्तिनगर की हिस्ट्रीशीट विधिवत जाँच पड़ताल के बाद बंद कर दी है।



