Sonbhadra News : नायडू गैंग ने उड़ाए थे कार से ₹10 लाख, महिला सहित तीन गिरफ्तार
गत 26 दिसंबर को शहर के रामलीला मैदान गेट से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये से भरा बैग उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक महिला और दो नाबालिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की छानबीन में सामने...

गिरफ्तार महिला टप्पेबाज.....
sonbhadra
7:50 AM, January 2, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । गत 26 दिसंबर को शहर के रामलीला मैदान गेट से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये से भरा बैग उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक महिला और दो नाबालिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की छानबीन में सामने आए नायडू गैंग के तार तमिलनाडु और महाराष्ट्र से जुड़े मिले हैं। पकड़े किए किशोर रेकी करते और मौका मिलते ही नकदी-जेवरात, महंगा मोबाइल उड़ा लेते थे। महिला सदस्य उन्हें आस-पास रहकर संरक्षण देती थी। पूछताछ में गैंग लीडर सहित तीन और के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
बताते चलें कि बलिया के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह से जुड़े फर्म छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के खाते से 10 लाख रुपये नकद निकाले गए थे। कंपनी के एकाउंटेंट मदन सिंह और कैशियर श्रीप्रकाश द्विवेदी रुपये लेकर कंपनी के कार्यालय लौट रहे थे। उसी दौरान कार का टायर पंक्चर हो गया। चालक रामलीला मैदान के पास वाहन खड़ा कर टायर बदल रहा था। उसी दौरान मौका पाते ही टप्पेबाजों ने कार की अगली सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने एएसपी अनिल कुमार, सीओ सिटी रणधीर मिश्रा के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह की अगुवाई में पांच टीमें गठित की थीं। टीमों ने जांच आगे बढ़ाई तो इस टप्पेबाजी के तार महाराष्ट्र और तमिलनाडु से जुड़े पाए गए। वहीं नायडू गैंग की सदस्य नंदिनी पत्नी राजू निवासी वाकीपाड़ा थाना नवापुर जिला नंदूरबार महाराष्ट्र को दबोचने में कामयाबी मिली। उससे पूछताछ के बाद दो बाल अपचारी भी पकड़े गए उनके पास से उड़ाए गए रुपये के हिस्से में 9890 रुपये की बरामदगी हुई। उनके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।
सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि "पूछताछ में आरोपियों ने गैंग के सदस्य रामू निवासी बी-10 कामराजनगर थाना तिरूवेरंबूर जिला तिरुचिरापल्ली तमिलनाडू, बालामुर्गन और गैंग लीडर सुब्रमण्यम निवासी वाकीपाड़ा नंदूरवार महाराष्ट्र की भी संलिप्तता मिली है। उनकी भी तलाश की जा रही है। सीओ ने बताया कि इस कामयाबी में राॅबर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज अमित सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना सविता सरोज की अगुवाई वाली टीम ने अहम भूमिका निभाई। पकड़ी गई महिला आरोपी नायडू गैंग की सक्रिय सदस्य है। गैंग के लीडर सहित अन्य के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।"



