Sonbhadra News : मजदूर दिवस पर आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के बच्चों की अनूठी पहल, हिंडाल्को कर्मचारियों को दिए विशेष आभार-पत्र
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मजदूर दिवस) के अवसर पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य के प्रति उनके समर्पण और कार्यनिष्ठा के लिए धन्यवाद स्वरूप आभार-पत्र प्रदान किए गए

sonbhadra
8:24 PM, May 1, 2025
रेणूकूट (सोनभद्र) । आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, रेणूकूट के तत्वावधान में संचालित 'सोशल सर्विस क्लब' द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मजदूर दिवस) के अवसर पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य के प्रति उनके समर्पण और कार्यनिष्ठा के लिए धन्यवाद स्वरूप आभार-पत्र प्रदान किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मिता शाही के निर्देशन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में क्लब से जुड़े प्राथमिक कक्षा के नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी सरल एवं स्नेहिल अभिव्यक्ति के माध्यम से कर्मचारियों की कार्यकुशलता एवं कर्तव्यपरायणता का सम्मान करते हुए हृदय से कृतज्ञता व्यक्त की।
प्लांट गेट पर खड़े बच्चों ने आते- जाते कर्मियों के न केवल श्रम की महत्ता को समझा, बल्कि उनकी अनुशासित कार्य प्रणाली एवं समर्पित जीवनशैली से प्रेरणा भी प्राप्त की।
विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की ओर से हिंडाल्को के सभी कर्मठ कर्मचारियों को उनके अमूल्य योगदान, कठिन परिश्रम एवं समर्पण के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर हिंडाल्को के मुखिया समीर नायक एवम मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने बच्चों की इस पहल की खूब प्रशंसा की वहीं बच्चों द्वारा उनके नैतिक गुणों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना भी की।