Sonbhadra News : हिन्दू सम्मेलन में सामाजिक समरसता,आपसी भाईचारे तथा राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने पर दिया जोर
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित भारती इंटरमीडिएट कालेज खेल मैदान पर भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

सोनभद्र
8:08 PM, January 6, 2026
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में मंगलवार को आयोजित राष्ट्रीय हिंदू एकता सम्मेलन ने क्षेत्र में सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे और राष्ट्रहित के प्रति जागरूकता की मजबूत अलख जगा दी।
दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुए इस भव्य आयोजन का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।
सम्मेलन की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई जहां बच्चों ने भक्ति गीतों पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। करूणा कुमारी सृष्टि कुमारी, श्यामा सहित अन्य कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया और संस्कृति के माध्यम से एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसी/एसटी के पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने समाज में समानता, सहयोग और संगठन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता काशी प्रांत से पधारे डॉ. सुरेश (उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार एवं उत्तराखंड इतिहास संकलन प्रमुख) ने ओजस्वी संबोधन में कहा कि हिंदू समाज की असली शक्ति उसकी एकजुटता में निहित है। उन्होंने आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आने, भाईचारा मजबूत करने और देशहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि वेद मोहन दास ब्रह्मचारी बाबा, रामकेश सिंह गोंड, ग्राम प्रधान तारा गुप्ता, महेंद्र गुप्ता की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
मंच संचालन ओम प्रकाश रावत ने प्रभावी ढंग से किया। सम्मेलन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन क्षेत्रवासियों को प्रेरित करता है कि संगठन, संस्कार और समरसता के साथ आगे बढ़कर ही समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है।



