Sonbhadra News : अनियंत्रित ट्रेलर मकान में घुसा, घर में सो रहा युवक गंभीर रूप से घायल
पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा, जिससे घर में सो रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
.jpeg)
sonbhadra
11:06 AM, May 2, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) । पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा, जिससे घर में सो रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है।हादसा गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे हुआ, जब रेणुकूट से अनपरा की ओर जा रहा ट्रेलर तुर्रा चौराहे से कुछ दूरी पर संतुलन खो बैठा। तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले एक वेल्डिंग वर्कशॉप के सामने खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मारी और फिर पेड़ की डालियां तोड़ते हुए बगल के मकान में घुस गया।
मकान में सो रहे निगम पुत्र दीना के ऊपर दीवार और छत का मलबा गिर पड़ा, जिससे उसके छाती और पैरों में गंभीर चोटें आईं। युवक को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेलर का चालक नशे में था और बेहद कम उम्र का है। लोगों का कहना है कि यदि ट्रेलर पेड़ से नहीं टकराता तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था, क्योंकि उसकी रफ्तार काफी तेज थी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि रेणुकूट नगर और आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की दुर्घटनाएं अब आम हो चली हैं। अभी चार दिनों पूर्व ही पिपरी थाने के पहले एक अनियंत्रित ट्रक आइसक्रीम पार्लर में घुस गया था जहां दुकान वाले का लगभग ढाई से 3 लाख का नुकसान हुआ वहीं बुधवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने महिला की जान ले लीl स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों की तेज रफ्तार और फोर लेन सड़क की कमी इन हादसों के पीछे मुख्य कारण हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सड़क चौड़ीकरण और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है।