Sonbhadra News : विधायक खेल स्पर्धा का समापन, कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा के समापन दिवस पर शनिवार को कबड्डी, बैडमिंटन एवं लंबी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

sonbhadra
7:22 PM, December 27, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा के समापन दिवस पर शनिवार को कबड्डी, बैडमिंटन एवं लंबी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोंड, मोहन कुशवाहा एवं खंड विकास अधिकारी अजीत यादव सहित अन्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल, प्रमाण-पत्र एवं अन्य पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में अजय एवं सीनियर बालिका वर्ग में सुमन प्रथम स्थान पर रहीं। सब-जूनियर बालक वर्ग में प्रथम तीरथ, सब-जूनियर बालिका वर्ग में निधि यादव तथा जूनियर बालक वर्ग में रिकेश विजेता रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन खेल युवा कल्याण अधिकारी विकास दुबे ने किया। इस अवसर पर अनुज त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, हरिओम सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



