Sonbhadra news : अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर
आश्रम मोड़ दुद्धी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

sonbhadra
10:32 AM, October 22, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर। मंगलवार की देर रात आश्रम मोड़ दुद्धी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है जब तीन युवक राम कुमार (35 वर्ष) पुत्र स्व. लालू निवासी गोविंदपुर, हिमांशु (18 वर्ष) पुत्र अमरनाथ निवासी सतगरिया मनबसा, तथा सुनील 18 वर्ष पुत्र गौरी निवासी गोविंदपुर बाइक से आश्रम मोड़ की ओर से दुद्धी की तरफ जा रहे थे।इसी दौरान आश्रम से कुछ दूरी पर रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवक रामकुमार 35 तथा हिमांशु 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक सुनील के उपर बाइक गिर पड़ा और बाइक में ही दबकर घायल अवस्था में रातभर घटनास्थल पर ही पड़ा रहा।
सुबह टहलने निकले लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घायल को 108 एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी म्योरपुर भेजा गया जहां चिकित्सकों ने दो को मृत लाया घोषित कर दिया जबकि एक कु हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घटना स्थल आश्रम मोड़ से करीब एक किलोमीटर आगे बताया जा रहा है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।मृतक हिमांशु के परिजनों ने बताया कि हिमांशु चार माह पूर्व आंध्र प्रदेश में काम करने गया था।कल मंगलवार की रात में ही आया था और अपना बैग रखकर दोनों के साथ बाइक पर बैठकर दुद्धी की ओर चल दिया।उधर दोनों युवकों की मौत हुई परिजनों और गांव में मातम छा गया।