Sonbhadra news : चाचा ने भतीजे का किया धारदार हथियार से हत्या
चाचा ने भतीजे को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

sonbhadra
10:50 PM, October 19, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार । चौकी क्षेत्र के नगवा गांव में रविवार की शाम करीब छ:बजे चाचा ने भतीजे को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीत सिंह (21) पुत्र पांचू सिंह निवासी किरकिरीया टोला,ग्राम नगवा अपने घर के सामने बैठा मोबाइल चला रहा था कि पूर्वाग्रसित उसके चाचा छोटू सिंह खरवार ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस के माध्यम से दुद्धी सीएचसी भेजवाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि भाई के पुत्र दिनेश की मौत कुछ माह पूर्व एक सड़क दुर्घटना में लीलासी में हो गया था जिसका बदला लिया है। पुलिस आरोपी की धर पकड़ में जुटी हुई है।